$\mathrm{MO}$ सिद्धांत के अनुसार $\mathrm{O}_2^{2-}, \mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{NO}^{+}$का आबन्ध क्रम क्रमशः है।

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $1,3$ तथा $3$

  • B

    $1, 3$ तथा $2$

  • C

    $1,2$ तथा $3$

  • D

    $2,3$ तथा $3$

Similar Questions

नीचे दो कथन दिए गए है :

कथन ($I$) : किसी $\pi$ आबंधी अणु कक्षक में अंतरानाभिकि अक्ष के ऊपर और नीचे इलेक्ट्रॉन घनत्व कम होता है।

कथन ($II$) : $\pi^*$ प्रतिबंधी अणु कक्षक में नाभिकों के बीच एक नोड होती है।

ऊपर दिए एए कथनों के संदर्म में, नीये दिए एए विकल्पों में सही ऊत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]

निम्नलिखित में से कौन अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है

  • [AIIMS 1983]

किस प्रजाति की प्रकृति प्रतिचुम्बकीय है

  • [AIEEE 2005]

${N_2}$ अणु में बन्धक्रम है

निम्न में किसकी आबन्ध लम्बाई न्यूनतम है ?

  • [AIPMT 2011]