अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।
अभिकथन गलत है और तर्क सही है।
अभिकथन सही है मगर तर्क गलत है।
अभिकथन व तर्क दोनों सही हैं और तर्क अभिकथन का सही स्पष्टीकरण है।
अभिकथन व तर्क दोनों सही हैं मगर तर्क अभिकथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
क्लोरीन के दो परमाणु आपस में संयोग कर क्लोरीन गैस का अणु बनाते हैं तब अणुकी ऊर्जा होगी
निम्न अणुओं में से किससे प्रतिचुम्बकीय व्यवहार की अपेक्षा की जाती है ?
बन्ध क्रम तीन किसके लिए नहीं है
$NO$ का बन्ध क्रम $2.5$ है जबकि $N{O^ + }$ का $3$ है इन दोनों प्रजातियों के लिए निम्न में से कौनसा कथन सत्य है
ऑक्सीजन अणु के अनुचुम्बकीय प्रकृति की सबसे अच्छी व्याख्या का आधार है