एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड, सोडियम हाइड्रॉक्साइड की अधिकता में घुलकर आयन बनाती है
$Al{{(O)}_{2}}^{+3}$
$AlO_2^{ - 3}$
$AlO_2^ - $
$AlO_3^ - $
एक लवण $X$ निम्नलिखित परिणाम देता है
(क) इसका जलीय विलयन लिटमस के प्रति क्षारीय होता है।
(ख) तीव्र गरम किए जाने पर यह काँच के समान ठोस में स्वेदित हो जाता है।
(ग) जब $X$ के गरम विलयन में सांद्र $H _{2} SO _{4}$ मिलाया जाता है, तो एक अम्ल $Z$ का श्वेत क्रिस्टल बनता है।
उपरोक्त अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए और $X,Y$ तथा $Z$ को पहचानिए।
हाइड्रोजन गैस किसे अपचयित नहीं करेगी
निम्नलिखित में से ग्रूप $13$ के तत्त्वों में परमाण्विक त्रिज्याओं का कौन-सा क्रम सही है ?
एल्यूमीनियम के धातुकर्म के दौरान, बॉक्साइट को क्रायोलाइट में विलेय करते हैंं क्योंकि
बोरिक अम्ल को एक दुर्बल अम्ल क्यों माना गया है ?