एल्यूमीनियम स्व-संरक्षित धातु है क्योंकि
यह वायु द्वारा मलिन नहीं होती है
इसकी सतह पर क्षारीय कार्बोनेट की पतली फिल्म होती है
इसकी सतह पर ऑक्साइड की अछिद्रयुक्त पर्त बनती है
यह लवण जल द्वारा प्रभावित नहीं होती है
क्रोमियम $(III)$ लवण के सुहागा - मनका परीक्षण (borax bead test) में हरे रंग का कारण है
निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।
आयरन की अपेक्षा एल्यूमीनियम अधिक क्रियाशील है लेकिन आयरन की अपेक्षा एल्यूमीनियम कम आसानी से संक्षारित होती है। क्योंकि
नीचे दो कथन दिए है :
कथन $I$ : एक बोरेक्स मनका को क्युप्रिक सल्फेट में डुबोकर प्रदीप्त ज्वाला मे गर्म किये जाने पर मनका का रंग हरा हो जाता है।
कथन $II$ : हरा रंग प्रेक्षित होने का कारण कॉपर ($I$) मेटोबोरेट का निर्माण होना है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :
$NH _3$ के साथ अभिक्रिया पर बोरॉन नाइट्राइड $(BN)$ उत्पन्न करने वाले यौगिक है (हैं)
$(A)$ $B$ $(B)$ $B _2 H _6$ $(C)$ $B _2 O _3$ $(D)$ $HBF _4$