एक वायुयान $u$ वेग से जा रहा है। इससे $h$ ऊँचाई से एक पैकेट गिराया जाता है, तो पैकेट द्वारा पृथ्वी पर पहुँचने में लगा समय होगा

  • A

    $\sqrt {\left( {\frac{{2g}}{h}} \right)} $

  • B

    $\sqrt {\left( {\frac{{2u}}{g}} \right)} $

  • C

    $\sqrt {\left( {\frac{h}{{2g}}} \right)} $

  • D

    $\sqrt {\left( {\frac{{2h}}{g}} \right)} $

Similar Questions

एक बच्चा धरती के ऊपर $10$ मी. की चट्टान के किनारे पर खडा है और एक पत्थर को $5$ मी./से. की प्रारम्भिक चाल से क्षैतिज दिशा में फैंकता है। वायु का प्रतिरोध नगण्य मानकर पत्थर धरती से जिस चाल से टकराता है, वह ___________ मी./से. होगा (दिया है, $\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$ ).

  • [JEE MAIN 2023]

$80 \,m$ ऊँचाई पर एक वायुयान $150 ​\,m/s$  वेग से गति कर रहा है। वायुयान से एक बम गिराया जाता है। लक्ष्य से ......... $m$ दूर बम को गिराया जाये, जिससे यह लक्ष्य पर गिर सके (दिया है $g = 10 \,m/s^{2}$)

एक वस्तु $5$ मीटर ऊँचाई वाले स्तम्भ से क्षैतिज दिशा में फेंकी जाती है। यह पृथ्वी तल पर स्तम्भ पाद से $10$ मीटर की दूरी पर जाकर गिरती है। वस्तु का प्रारम्भिक वेग ......... $ms^{-1}$ है ($g = 10$ मीटर/सैकण्ड$^{-2}$) 

एक कण जब शीर्ष बिंदु पर पहुँचता है, तो वह क्षैतिज परास की आधी दूरी तय करता है। विस्थापन-समय ग्राफ पर, इसके संगत बिन्दु पर होता है

  • [AIIMS 1995]

एक बन्दूक को इस प्रकार लक्ष्य किया गया है कि बैरल (barrel) तथा लक्ष्य एक सरल रेखा में है। लक्ष्य को अचानक छोड़ दिया जाए तो वह गुरुत्वाधीन नीचे गिरने लगता है, उसी क्षण बन्दूक से गोली दागी जाती है, तब गोली