एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज = $200\sqrt 2 \sin (100\,t)$ को $1 \,mF$ धारिता के संधारित्र के साथ $ac$ अमीटर से जोड़ा गया है। अमीटर का पाठ्यांक.......$mA$ होगा
$10$
$20$
$40 $
$80$
एक प्रत्यावर्ती धारा के स्रोत की वोल्टता समय के साथ निम्नलिखित समीकरण के अनुसार बदलती है $V = 100\sin \;100\,\pi t\cos 100\,\pi t$, यहाँ $t $ सैकण्ड में और $V$ वोल्ट में है तब
प्रत्यावर्ती वि. वा. बल का शिखर मान सूत्र $E = {E_0}\cos \omega \,t$ से प्रदर्शित किया गया है तथा इसका मान $10\, volts$ व आवृत्ति $50 Hz$ है। समय $t = \frac{1}{{600}}$ सैकण्ड पर वि. वा. बल का तात्क्षणिक मान होगा
एक $40\,\Omega$ प्रतिरोध एक प्रत्यावर्ती धारा के स्त्रोत $220\,V , 50\,Hz$ से जुड़ा है। धारा का मान इसके अधिकतम मान से वर्ग माध्य मूल मान होने में लगा समय ज्ञात कीजिए-
प्रत्यावर्ती धारा ${i}=\left\{\sqrt{42} \sin \left(\frac{2 \pi}{{T}} {t}\right)+10\right\} {A}$ एम्पियर दी गयी है। धारा का वर्ग माध्य मूल मान $......$ एम्पियर है।
यदि तात्कालिक धारा का मान $i = 4\cos \,(\omega \,t + \phi )$ ऐम्पियर है, तो धारा का वर्ग माध्य मूल होगा