$‘e’$ कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन $V$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है तो इसकी ऊर्जा जूल में होगी
$V/e$
$eV$
$e/V$
$V$
$K = QV = \,e \times \,V = \,eV$
दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ – 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ – 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ………… $m/s$ होगा
कैथोड किरणें होती हैं
मिलिकन के प्रयोग में तेल की बूँदों पर, निम्नलिखित में से कौन से आवेश पाए जा सकते हैं
(यहाँ $e $ इलेक्ट्रॉन का आवेश है)
जब कैथोड को गर्म किया जाता है तो प्रति सैकण्ड $1.8 \times {10^{14}}$ इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं। जब ऐनोड पर $ 400 \;V$ का विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन ऐनोड पर पहुँच जाते हैं, अधिकतम ऐनोड धारा का मान …………. $\mu A$ होगा (यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश $1.6 \times {10^{ – 19}}\;C$ हो)
इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान निम्न में से किस कारण से बदलता है
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.