इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान निम्न में से किस कारण से बदलता है

  • A

    कैथोड किरण ट्यूब के आकार के कारण

  • B

    $‘g’$ के मान में परिवर्तन के कारण

  • C

    वेग के कारण

  • D

    इलेक्ट्रॉन के आकार के कारण

Similar Questions

जब इलेक्ट्रॉनों का वेग बढ़ता है तब उसके विशिष्ट आवेश का मान

निम्न में से किसका विशिष्ट आवेश अधिकतम होगा

किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न  करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है

एक  $\alpha$ कण को ${10^6}$ $ V$ ​ के विभवान्तर से त्वरित करने पर कण की गतिज ऊर्जा ........... $MeV$ होगी

यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ ​ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी