मिलिकन के प्रयोग में तेल की बूँदों पर, निम्नलिखित में से कौन से आवेश पाए जा सकते हैं
(यहाँ $e $ इलेक्ट्रॉन का आवेश है)
शून्य, $\alpha - $ कण के आवेश के मान के बराबर
$2e,\;1.6 \times {10^{ - 18}}C,$
$1.6 \times {10^{ - 19}}C,\;2.5e$
$1.5e,\;e$
कैथोड किरणों में होते हैं
निम्न में से किसका विशिष्ट आवेश अधिकतम होगा
एक इलेक्ट्रॉन ($e=\,1.6 \times {10^{ - 19}}C$) को $10^5$ वोल्ट के विभव द्वारा त्वरित किया जाता है। इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा होगी
इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है
जब कैथोड किरणें एक धातु की प्लेट से टकराती हैं, तो वह गर्म हो जाती है