आभासी एकाण्विक अभिक्रिया का उदाहरण है

  • A

    हाइड्रोजन आयोडाइड का वियोजन

  • B

    तनु विलयन में मेथिल एसीटेट का जल-अपघटन

  • C

    फॉस्फोरस पेण्टाक्लोराइड का वियोजन

  • D

    हाइड्रोजन परॉक्साइड का विघटन

Similar Questions

अभिक्रिया $2 N _{2} O _{5} \rightarrow 4 NO _{2}+ O _{2}$ की दर को तीन तरह से लिख सकते हैं।

$\frac{-d[N_2O_5 ]}{dt} = k[N_2O_5]$

$\frac{d[NO_2 ]}{dt} = k'[N_2O_5]\,;$

$\frac{d[O_2 ]}{dt} = k"[N_2O_5]$

$k$ तथा $k'$ एवं $k$ तथा $k ^{\prime \prime}$ के बीच सम्बंध हैं।

  • [AIPMT 2011]

डाईएजोनियम लवण निम्न प्रकार से विघटित होता है

${C_6}{H_5}N_2^ + C{l^ - } \to {C_6}{H_5}Cl + {N_2}$

${0\,^o}C$ ताप पर लवण की प्रारम्भिक सान्द्रता को दुगना कर देने पर ${N_2}$ का निष्कासन दुगना हो जाता है। अत: यह अभिक्रिया है

सूची-$I$ में $X$ विघटन के वेग व्यंजकों को सूची-$II$ में दिये गये तत्समान प्रोफाईल से मिलायें। $X _{ s }$ और $k$ उचित मात्रक के साथ नियतांक है।

  • [IIT 2022]

$2 NO ( g )+ Cl _{2}( g ) \rightleftharpoons 2 NOCl ( s )$

इस अभिक्रिया का $-10^{\circ} C$ पर अध्ययन कर निम्न आंकडें प्राप्त हुए

प्रेक्षण $[ NO ]_{0}$ $\left[ Cl _{2}\right]_{0}$ $r _{0}$
$1$ $0.10$ $0.10$ $0.18$
$2$ $0.10$ $0.20$ $0.35$
$3$ $0.20$ $0.20$ $1.40$

$[ NO ]_{0}$ तथा $\left[ Cl _{2}\right]_{0}$ आरंभिक सान्द्रतायें हैं तथा $r _{0}$ आरंभिक अभिक्रिया दर है। अभिक्रिया की सम्पूर्ण कोटि है.............। (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]

कुछ द्विआण्विक अभिक्रियायें जो प्रथम कोटि अभिक्रिया का अनुसरण करती हैं, कहलाती हैं