- Home
- Standard 11
- Physics
12.Kinetic Theory of Gases
medium
उच्च दाब व भिन्न-भिन्न तापों पर गैस की निश्चित मात्रा के लिए किये प्रयोग पर गैस आदर्श व्यवहार से विचलित होती है। राशि $\frac{{PV}}{{RT}}$ में $P$ के साथ परिवर्तन चित्र में प्रदर्शित है। सही विचलन निम्न में से किस ग्राफ द्वारा प्रदर्शित है

A
वक्र $A$
B
वक्र $B$
C
वक्र $C$
D
वक्र $D$
Solution
अल्प दाब पर गैस आदर्श गैस की तरह व्यवहार करती है।
इसलिए $\frac{{PV}}{{RT}} = $ नियतांक परंतु जब दाब बढ़ता है, तब आयतन में कमी उसी अनुपात में नहीं होती है।
इसलिए $\frac{{PV}}{{RT}}$ का मान बढ़ेगा।
Standard 11
Physics