संलग्न चित्र के अनुसार एक परमाणुक आदर्श गैस को चक्र $ABCDA$ के चारों ओर से ले जाया जाता है। चक्र के दौरान किया गया कार्य है
$PV$
$2 PV$
$4 PV$
शून्य
एक गैस मिश्रण में $2$ मोल ऑक्सीजन और $4$ मोल आर्गन तापमान $T$ पर है। कम्पन ऊर्जा को नगण्य मानने पर इस मिश्रण की कुल आंतरिक ऊर्जा है
जिस तन्त्र ने $2\, kcal$ ऊष्मा का अवशोषण किया हो और $500\, J$ कार्य किया हो तो उसमें आन्तरिक ऊर्जा परिवर्तन का मान............$J$ होगा
एक परमाणविक गैस का यकायक रुद्धोष्म परिवर्तन से आयतन, प्रारम्भिक आयतन का $1/8$ कर दिया जाता है। यदि $\gamma = 5/3$ है, तो गैस दाब हो जाता है
किसी गैस के रुद्धोष्म प्रसारण में प्रारम्भिक तापमान व अन्तिम तापमान क्रमश: $T_1$ व $T_2$ हैं, तो गैस की आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन होता है
किसी आदर्श एक परमाणुक गैस को $PV$ चक्र $ABCDA$ से होकर गुजारा जाता है। चक्र में किया गया कार्य है