संलग्न चित्र के अनुसार एक परमाणुक आदर्श गैस को चक्र $ABCDA$ के चारों ओर से ले जाया जाता है। चक्र के दौरान किया गया कार्य है
$PV$
$2 PV$
$4 PV$
शून्य
किया गया कार्य = बन्द वक्र का क्षेत्रफल
$ = 2V \times 2P = 4PV$
किस गैस में सर्वाधिक आंतरिक ऊर्जा होती है
एक गैस मिश्रण में $2$ मोल ऑक्सीजन और $4$ मोल आर्गन तापमान $T$ पर है। कम्पन ऊर्जा को नगण्य मानने पर इस मिश्रण की कुल आंतरिक ऊर्जा है
प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्था समान होने पर बढ़ते हुये कार्य के लिये कौनसा कथन सत्य है
चित्रानुसार एक लम्बी बेलनाकार नली जिसकी त्रिज्या $20 \,cm$ है | नली का ऊपरी सिरा बंद है | चित्र में दर्शाए अनुसार एक नगण्य द्रव्यमान का वायुरुद्ध पिस्टन नली में लगा हुआ है । एक $50 \,Kg$ द्रव्यमान के पिण्ड को पिस्टन से जोड़ा जाता है | नए साम्यावस्था में आने तक यह पिस्टन $\Delta l$ दूरी तक नीचे जाता है | वायु को आदर्श गैस मानते हुए , $\Delta l / L$ (चित्र को देखें) का मान लगभग क्या होगा ? मान लें कि $g =10 \,m / s ^2$ तथा वायुमंडलीय दवाब $10^5$ पासकल (Pascal) है ।
एक परमाणविक गैस का यकायक रुद्धोष्म परिवर्तन से आयतन, प्रारम्भिक आयतन का $1/8$ कर दिया जाता है। यदि $\gamma = 5/3$ है, तो गैस दाब हो जाता है
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.