एक गैस मिश्रण में $2$ मोल ऑक्सीजन और $4$ मोल आर्गन तापमान $T$ पर है। कम्पन ऊर्जा को नगण्य मानने पर इस मिश्रण की कुल आंतरिक ऊर्जा है

  • A

    $4 RT$

  • B

    $15 RT$

  • C

    $9 RT$

  • D

    $11 RT$

Similar Questions

यदि एक रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल कर रखा जाये, तो निम्न में से क्या सत्य है

किस गैस में सर्वाधिक आंतरिक ऊर्जा होती है

एक रुद्धोष्म प्रक्रम में गैस का दाब उसके निरपेक्ष ताप के घन के अनुक्रमानुपाती है। गैस के लिए अनुपात  ${C_p}/{C_v}$ होगा

यदि $\Delta Q$ एवं $\Delta W$ क्रमश: निकाय को दी गई ऊष्मा एवं निकाय पर किये गये कार्य को प्रदर्शित करते हैं, तब ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम को लिखा जा सकता है $(\Delta U = $ आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन)

कोई ऊष्मागतिक निकाय आरेख में दर्शाये गये अनुसार चक्रिय प्रक्रम $ABCDA$ पर चलता है। निकाय द्वारा इस चक्र में किया गया कार्य होगा