- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
चित्रानुसार एक अनंत लंवाई के एकसमान आवेशित सीधे तार, जिसका रैखिक आवेश घनत्व $\lambda$ है, को $y-z$ तल में $y$-अक्ष के समांतर $z=\frac{\sqrt{3}}{2} a$ दूरी पर रखा गया है। यदि इसके विधुत क्षेत्र का $x-y$ तल में स्थित मूल विंदु पर केन्द्रित $A B C D$ आयताकार सतह से होकर जाने वाला फ्लक्स ( $\varepsilon_0=$ परावैद्युतांक का परिमाण) $\frac{\lambda L }{ n \varepsilon_0}$ है. तब $n$ का मान है।

A
$4$
B
$5$
C
$6$
D
$7$
(IIT-2015)
Solution

From the figure $\theta=60^{\circ}$
So No. of rectangular surfaces used to form a
$m =\frac{360}{60}=6$
So, $\phi=\frac{(\lambda L)}{6 \varepsilon_0}$, Hence ' $n$ ' $=6$
Standard 12
Physics