- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
असत्य कथन छाँटिए :
$(a)$ गौसीय सतह में प्रवेश करने वाली विधुत बल रेखाएं ऋणात्मक फ्लक्स प्रदान करती है।
$(b)$ एक आवेश $'q'$ एक घन के केन्द्र पर रखा है। सभी फलको से निर्गत फ्लक्स समान होगा।
$(c)$ एक समान विधुत क्षेत्र में कोई आवेश न रखने वाली बन्द गौसीय सतह से निर्गत परिणामी फ्लक्स शून्य होता है।
$(d)$ जब विधुत क्षेत्र गौसीय सतह के समान्तर होती है, तो यह परिमित अशून्य फ्लक्स प्रदान करती है।
नीचे दिए गये विकल्पों में उपयुक्त उत्तर चुनिए :
A
केवल $(c)$ तथा $(d)$
B
केवल $(b)$ तथा $(d)$
C
केवल $(d)$
D
केवल $(a)$ तथा $(c)$
(JEE MAIN-2021)
Solution

Since $\phi=\vec{E} \cdot \vec{A}=E A \cos \theta$
$\theta=90^{\circ}$
$\therefore \phi=0$
Standard 12
Physics