कैथोड किरणें, दृष्य प्रकाष किरणों के समान होती हैं क्योंकि

  • A

    ये दोनों विद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्रों में विक्षेपित हो जाती हैं

  • B

    इन दोनों में निश्चित परिमाण की तरंगदैध्र्य होती है

  • C

    ये दोनों गैस से गुजरने पर उसे आयनित कर देती हैं

  • D

    ये दोनों फोटोग्राफिक फिल्म को प्रभावित करती हैं

Similar Questions

इलेक्ट्रॉन पर आवेश की खोज किसके द्वारा की गई

एक इलेक्ट्रॉन ($e=\,1.6 \times {10^{ - 19}}C$) को $10^5$ वोल्ट के विभव द्वारा त्वरित किया जाता है। इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा होगी

इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$​ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा

धनात्मक किरणों में होते हैं

$\alpha $ -कण तथा प्रोटॉन के विशिष्ट आवेश का अनुपात है