मिलिकन के प्रयोग में धातु की दो क्षैतिज प्लेटों के बीच की दूरी  $2.5 \,\,cm$ तथा विभवान्तर $250$ वोल्ट आरोपित किया गया है, तो प्लेटों के मध्य विद्युत क्षेत्र  .......... $V/m$ होगा

  • A

    $900$

  • B

    $10000 $

  • C

    $625$

  • D

    $6250 $

Similar Questions

कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है

कैथोड किरणें होती हैं

मिलिकन के तेल बूँद प्रयेाग में तेल बूंद का द्रव्यमान  $16 \times {10^{ - 6}}kg$ है एवं यह बूँद ${10^6}V/m$ के विद्युत क्षेत्र में संतुलित की जाती है। बूँद पर कूलॉम में आवेश क्या होगा, जबकि  $g = 10\,m/{s^2}$ है

किसी स्पेक्ट्रोग्राफ में प्राप्त परवलयों पर चार धनावेशित आयनों  $P,Q,R$ एवं $S$ के वेग क्रमश: $v_1$, $v_2$, $v_3$ हैं तब सही सम्बन्ध होगा

$\alpha $ -कण तथा प्रोटॉन के विशिष्ट आवेश का अनुपात है