जाँच कीजिए कि क्या $R$ में $R =\left\{(a, b): a \leq b^{3}\right\}$ द्वारा परिभाषित संबंध स्वतुल्य, सममित अथवा संक्रामक है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$R =\left\{( a , b ): a \leq b ^{3}\right\}$

It is observed that $\left(\frac{1}{2}, \frac{1}{2}\right) \notin R ,$ since, $\frac{1}{2}>\left(\frac{1}{2}\right)^{3}$

$\therefore R$ is not reflexive.

Now, $(1,2)\in R($ as $1<2^{3}=8)$

But, $(2,1)\notin R$ $($ as $2^{3}>1$ $)$

$\therefore R$ is not symmetric.

We have $\left(3, \frac{3}{2}\right),\left(\frac{3}{2}, \frac{6}{5}\right) \in R,$

since $3<\left(\frac{3}{2}\right)^{2}$ and $\frac{3}{2}<\left(\frac{6}{5}\right)^{3}$

But $\left(3, \frac{6}{5}\right) \notin R$ as $3>\left(\frac{6}{5}\right)^{3}$

$\therefore R$ is not transitive.

Hence, $R$ is neither reflexive, nor symmetric, nor transitive.

Similar Questions

$A $ के घात समुच्चय $P(A) $ पर संबंध “का उपसमुच्चय है” है

मान लें $A, 10$ अवयवों वाला एक समुच्चय है. $A$ से $A$ में अतिरिक्त संबंधों की संख्या जो स्वतुल्य $(reflexive)$ हैं परन्तु सममित $(symmetric)$ नहीं है, कितनी होगी?

  • [KVPY 2020]

यूक्लीडियन तल में स्थित सभी त्रिभुजों का समुच्चय $T$  है तथा संबंध $R$, जो $T$ पर $aRb$, यदि और केवल यदि $a \approx b,\,a,\,b \in T$, के द्वारा परिभाषित है, तब $R$ है

माना $R =\{( P , Q ) \mid P$ तथा $Q$, मूलबिंदु से समान दूरी पर हैं $\}$ एक संबंध है। तो $(1,-1)$ का तुल्यता-वर्ग निम्न में से कौन सा समच्चय है ?

  • [JEE MAIN 2021]

माना $\mathrm{A}=\{0,3,4,6,7,8,9,10\}$ है तथा $\mathrm{A}$ पर एक संबंध $\mathrm{R}, \mathrm{R}=\{(\mathrm{x}, \mathrm{y}) \in \mathrm{A} \times \mathrm{A}: \mathrm{x}-\mathrm{y}$ विषम धनात्मक पूर्णांक है या $x-y=2$ है $\}$ द्वारा परिभाषित है। संबंध $\mathrm{R}$ के सममित होने के लिए इसमें कम से कम कितनें अवयव जोड़े जाएँ ?________

  • [JEE MAIN 2023]