चित्र में दर्शाए अनुसार किसी समबाहु त्रिभुज के शीर्षो पर स्थित आवेशों $q, q,$ तथा $-q$ पर विचार कीजिए। प्रत्येक आवेश पर कितना बल लग रहा है?
The forces acting on charge $q$ at $A$ due to charges $q$ at $B$ and $-q$ at $C$ are $F_{12}$ along $B A$ and $F_{13}$ along $AC$ respectively, as shown in Figure.
By the parallelogram law, the total force $F _{1}$ on the charge $q$ at $A$ is given by
$F _{1}=F \hat{ r }_{1}$
where $\hat{ r }_{1}$ is a unit vector along $BC$.
The force of attraction or repulsion for each pair of charges has the same magnitude
$F=\frac{q^{2}}{4 \pi \varepsilon_{0} l^{2}}$
The total force $F _{2}$ on charge $q$ at $B$ is thus
$F _{2}=F$ $\hat{ r }_{2},$
where $\hat{ r }_{2}$ is a unit vector along $AC.$
Similarly the total force on charge $-q$ at $C$ is $F _{3}=\sqrt{3} F$ in , where $\hat{ n }$ is the unit vector along the direction bisecting the $\angle BCA$.
It is interesting to see that the sum of the forces on the three charges is zero, i.e., $F _{1}+ F _{2}+ F _{3}= 0$
The result is not at all surprising. It follows straight from the fact that Coulomb's law is consistent with Newton's third law.
एक $10 \mu \mathrm{C}$ आवेश दो भागों में विभाजित किया जाता है तथा $1 \mathrm{~cm}$ की दूरी पर रख दिया जाता है ताकि इसके बीच प्रतिकर्षण बल अधिकतम हो। दोनों भागों के आवेश है:
दो समान आवेश $Q$ परस्पर कुछ दूरी पर रखे हैं इनको मिलाने वाली रेखा के केन्द्र पर $q$ आवेश रखा गया है। तीनों आवेशों का निकाय सन्तुलन में होगा यदि $q$ का मान हो
चित्र में दर्शाये अनुसार, प्रत्येक $20 \mathrm{~g}$ द्रव्यमान वाले दो समान बिन्दु आवेश $\left(\mathrm{q}_0=+2 \mu \mathrm{C}\right)$ एक आनत तल पर रखे हैं। माना आवेशों एवं तल के बीच कोई घर्षण नहीं है। दोनों बिन्दु आवेशों के निकाय की साम्यावस्था स्थिर के लिए, $\mathrm{h}=\mathrm{x} \times 10^{-3} \mathrm{~m}$ है। $\mathrm{x}$ का मान ________है। (यदि $\frac{1}{4 \pi \varepsilon_0}=9 \times 10^9 \mathrm{~N} \mathrm{~m}^2 \mathrm{C}^{-2}, \mathrm{~g}=10 \mathrm{~ms}^{-1}$ )
$+8q$ तथा $ - 2q$ के दो बिन्दु आवेश क्रमश: $x = 0$ तथा $x = L$ पर स्थित हैं। $x$-अक्ष पर उस बिन्दु की स्थिति जहां इन आवेशों के कारण नेट विद्युत क्षेत्र शून्य है, क्या है
चित्र में दिखाए अनुसार धनात्मक बिंदु आवेशों को एक तारा-आकार के शीर्षों पर रखा जाता है। तारे के केंद्र $O$ पर स्थित एक ॠणात्मक बिंदु आवेश पर स्थिर वैद्युत बल की दिशा क्या होगी ?