- Home
- Standard 11
- Physics
निम्नलिखित आयतन-ताप $(V-T)$ के आरेख पर विचार करें, जो कि एक आदर्श एकपरमाणुक (monoatomic) गैस के $5$ मोलों (moles) के प्रसार को दर्शाता है।
सिर्फ $P-V$ कार्य को शामिल करने पर विचार करते हुए, $X \rightarrow Y \rightarrow Z$ के अनुक्रम में अवस्था के रूपांतरण में एन्थैल्पी ( Joule में ) में कुल परिवर्तन।. . . . . है।
[दिए गये आंकड़ो (data) का उपयोग करें: दिए गए तापमान रेंज ( temperature range ) के लिए मोलर ऊष्माधारिता, $C _{ V , m }=12 \ J K ^{-1} mol ^{-1}$ है तथा गैस नियतांक, $R =8.3 \ J K ^{-1} mol ^{-1} J$

$8020$
$8030$
$8220$
$8120$
Solution
For ideal gas
$\Delta H=n C_P \Delta T$
$\because \quad C_P=C_V+R=12+8.3=20.3 J / K \text {-mole }$
$\therefore \Delta H=5 \times 20.3 \times(415-335)$
$\Delta H=8120 \text { Joule }$
Similar Questions
एक एक-परमारणुक आदर्श गैस के एक मोल को, चित्र में दर्शाये $P V$ आरेख के अनुसार दो चक्रीय प्रक्रमों $E \rightarrow F \rightarrow G \rightarrow E$ व $E \rightarrow F \rightarrow H \rightarrow E$ में ले जाया जाता है। संबद्धित प्रक्रम शुद्धतः समआयतनिक, समदाबी, समतापीय या रुद्धोष्म है।
सूची $I$ में दिये गये पथों को सूची $II$ में किये गये कार्य के परिमाण के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये।
List $I$ | List $I$ |
$P.$ $\quad G \rightarrow E$ | $1.$ $\quad 160 P_0 V_0 \ln 2$ |
$Q.$ $\quad G \rightarrow H$ | $2.$ $\quad 36 P _0 V _0$ |
$R.$ $\quad F \rightarrow H$ | $3.$ $\quad 24 P _0 V _0$ |
$S.$ $\quad F \rightarrow G$ | $4.$ $\quad 31 P_0 V_0$ |
Codes: $ \quad \quad P \quad Q \quad R \quad S $