धनात्मक आवेशों के एक समूह के लिए निम्न कथनों में से कौन-सा सही है?

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

     किसी बिन्दु पर, निकाय का कुल विभव शून्य नही हो सकता किन्तु उस बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र शून्य हो सकता है।

  • B

     किसी बिन्दु पर, निकाय का कुल विभव शून्य हो सकता है किन्तु उस बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र शून्य नहीं हो सकता है।

  • C

    किसी बिन्दु पर कुल विभव एव कुल विद्युत क्षेत्र दोनो शून्य हो सकते है।

  • D

     किसी बिन्दु पर, कुल विभव एवं कुल विद्युत क्षेत्र दोनों शून्य नहीं हो सकते है।

Similar Questions

$R$ त्रिज्या के गोलीय चालक के केन्द्र से $R/2$ दूरी पर विभव होगा

$8$ सेमी भुजा के एक वर्ग के चारों कोनों पर $ + \frac{{10}}{3} \times {10^{ - 9}}C$ के आवेश में रखे गये हैं। विकर्णों के प्रतिच्छेद बिन्दु पर विभव होगा

$R_{1}$ एवं $R_{2}$ त्रिज्याओं $\left(R_{1}>>R_{2}\right)$ वाले दो खोखले चालक गोलों पर समान आवेश है। तो विभव का मान होगा :

  • [NEET 2022]

यदि एक समबाहु त्रिभुज के तीनों शीर्ष पर $2q,\, - q,\, - q$ आवेश क्रमश: स्थित हैं, तो त्रिभुज के केन्द्र पर

  • [AIIMS 2019]

$1.5\, \mu C$ और $2.5\, \mu C$ आवेश वाले दो सूक्ष्म गोले $30 \,cm$ दूर स्थित हैं।

$(a)$ दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिंदु पर, और

$(b)$ मध्य बिंदु से होकर जाने वाली रेखा के अभिलंब तल में मध्य बिंदु से $10\, cm$ दूर स्थित किसी बिंदु पर विभव और विध्यूत क्षेत्र ज्ञात कीजिए।