$\mathrm{CuSO}_4$ के साथ बोरेक्स मनका परीक्षण के दौरान, निम्न में से किसके निर्माण के कारण ऑक्सीकारक ज्वाला में मनके का नीला हरा रंग प्रेक्षित होता है
$Cu _3 B _2$
$Cu$
$Cu \left( BO _2\right)_2$
$CuO$
स्थायित्व को कारक लेते हुए, निम्नलिखित में से कौन-सा सही संबंध व्यक्त करता है ?
नीचे दो कथन दिए है :
कथन $I$ : एक बोरेक्स मनका को क्युप्रिक सल्फेट में डुबोकर प्रदीप्त ज्वाला मे गर्म किये जाने पर मनका का रंग हरा हो जाता है।
कथन $II$ : हरा रंग प्रेक्षित होने का कारण कॉपर ($I$) मेटोबोरेट का निर्माण होना है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।
कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:
आर्थोबोरिक अम्ल के लिए सही कथन है (हैं) :
$(A)$ यह स्वतः आयनन (ionization) के कारण दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार करता है।
$(B)$ इसके जलीय विलयन में एथिलीन ग्लाइकॉल डालने से अम्लीयता बढ़ती है।
$(C)$ हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह त्रिविम (three dimensional) संरचना रखता है।
$(D)$ जल में यह दुर्बल विधुत-अपघट्य (electrolyte) है।
एक मृदु भारी धातु ${30\,^o}C$ पर पिघलती है और ताप सुग्राही थर्मामीटर बनाने में उपयोगी होती है, वह धातु है