डाइबोरेन के लिए नीचे कथन दिए है

$(a)$ $I _{2}$ के साथ $NaBH _{4}$ के ऑक्सीकरण द्वारा डाइबोरेन का विरचन करते है।

$(b)$ प्रत्येक बोरोन परमाणु का संकरण $Sp ^{2}$ है।

$(c)$ डाइबोरेन में एक सेतुबंध त्रिकेन्द्रीय-द्विइलेक्ट्रॉन आबंध होता है।

$(d)$ डाइबोरेन एक समतलीय अणु है।

नीचे दिए गये विकल्पों में से जिनमें कथन सही है/हैं वह है $-$

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    केवल $(c)$ तथा $(d)$

  • B

    केवल $(a)$

  • C

     केवल $(c)$

  • D

    केवल $(a)$ तथा $(b)$

Similar Questions

जब $Al$ को $KOH$ विलयन में मिलाते हैंं, तो

निम्न में से एक कथन सत्य है

एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी परिशोधन के लिए, तीन संगलित पतोर्ं में होती हैं

निचली परत

मध्य परत

ऊपरी परत

 

डाईबोरेन में, दो $H - B - H$ कोण लगभग हैं

  • [AIIMS 2005]

ग्रुप$13$ के तत्व $E$ का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास $4 s ^{2}, 4 p ^{1}$ है। $p-$ ब्लाक के आवर्त पाँच के एक तत्व जो $E$ के सापेक्ष विकर्ण पर उपस्थित है, का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

  • [JEE MAIN 2021]