डाइबोरेन के लिए नीचे कथन दिए है
$(a)$ $I _{2}$ के साथ $NaBH _{4}$ के ऑक्सीकरण द्वारा डाइबोरेन का विरचन करते है।
$(b)$ प्रत्येक बोरोन परमाणु का संकरण $Sp ^{2}$ है।
$(c)$ डाइबोरेन में एक सेतुबंध त्रिकेन्द्रीय-द्विइलेक्ट्रॉन आबंध होता है।
$(d)$ डाइबोरेन एक समतलीय अणु है।
नीचे दिए गये विकल्पों में से जिनमें कथन सही है/हैं वह है $-$
केवल $(c)$ तथा $(d)$
केवल $(a)$
केवल $(c)$
केवल $(a)$ तथा $(b)$
निम्न में से कौन सा कथन बॉक्साइड से ऐल्युमिनियम के निष्कर्षण के सम्बन्ध में सही है/हैं?
$(A)$ जब सोडियम ऐल्युमिनेट के विलयन में से $CO _2$ गैस को प्रवाहित किया जाता है तो जलयोजित $Al _2 O _3$ अवक्षेपित हो जाता है
$(B)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाने पर ऐलुमिना का गलनांक कम हो जाता है
$(C)$ वैद्युत अपघटन के दौरान ऐनोड पर $CO _2$ उत्सर्जित होती है
$(D)$ कार्बन की परत युक्त एक स्टील का पात्र, केथोड का कार्य करता है
$+ 1$ ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व के बढ़ने का क्रम है
हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में
हॉल-हेराल्ट प्रक्रम द्वारा एल्यूमीनियम प्राप्त करने के लिए एल्यूमिना का विद्युत-अपघटनी अपचयन किसकी उपस्थिति में कराया जाता
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।