अंगार गैस सृति अभिक्रिया (water-gas shift reaction) के दौरान -
कार्बन मोनोऑक्साइड का कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकरण होता है।
कार्बन का कार्बन मोनोऑक्साइड में ऑक्सीकरण होता है।
कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बन मोनोऑक्साइड में अपचयन होता है।
उत्प्रेरक की उपस्थिति में जल का वाष्पन होता है।
बौरैक्स (borax) के क्रिस्टलीय रूप में
$(A)$ चतुर्नाभिकीय $\left[ B _4 O _5( OH )_4\right]^{2-}$ एकक (unit) है
$(B)$ सभी बोरॉन परमाणु एक ही तल में हैं
$(C)$ $s p^2$ तथा $s p^3$ संकरित (hybridized) बोरॉन परमाणुओं की संख्या समान है
$(D)$ प्रति बोरॉन परमाणु पर एक अन्तस्थ (terminal) हाइड्रोक्सॉइड है
एक मृदु भारी धातु ${30\,^o}C$ पर पिघलती है और ताप सुग्राही थर्मामीटर बनाने में उपयोगी होती है, वह धातु है
क्रिस्टलीय धातु को धात्विक ग्लास में स्थानांतरित कर सकते हैंं निम्न के द्वारा
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
उस अभिक्रिया को बताइए जिसमें हाइड्रोजन उत्सर्जित नहीं होती है।