अंगार गैस सृति अभिक्रिया (water-gas shift reaction) के दौरान -

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    कार्बन मोनोऑक्साइड का कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकरण होता है।

  • B

    कार्बन का कार्बन मोनोऑक्साइड में ऑक्सीकरण होता है।

  • C

     कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बन मोनोऑक्साइड में अपचयन होता है।

  • D

     उत्प्रेरक की उपस्थिति में जल का वाष्पन होता है।

Similar Questions

निम्न में से कौन सा कथन बॉक्साइड से ऐल्युमिनियम के निष्कर्षण के सम्बन्ध में सही है/हैं?

$(A)$ जब सोडियम ऐल्युमिनेट के विलयन में से $CO _2$ गैस को प्रवाहित किया जाता है तो जलयोजित $Al _2 O _3$ अवक्षेपित हो जाता है

$(B)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाने पर ऐलुमिना का गलनांक कम हो जाता है

$(C)$ वैद्युत अपघटन के दौरान ऐनोड पर $CO _2$ उत्सर्जित होती है

$(D)$ कार्बन की परत युक्त एक स्टील का पात्र, केथोड का कार्य करता है

  • [IIT 2020]

निम्न में से एक कथन सत्य है

$BF _{3}$ में तथा $BF _{4}^{-}$ में बंध लंबाई क्रमश: $130 \,pm$ तथा $143\, pm$ होने के कारण बताइए।

$A{l_2}{O_3}$ के निर्माण के समय अधिक मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिसका उपयोग करते हैंं

सामान्य फिटकरी है