एथेन का आण्विक सूत्र $- C _{2} H _{6}$ है। इसमें:
$6$ सहसंयोजक आबंध हैं
$7$ सहसंयोजक आबंध हैं
$8$ सहसंयोजक आबंध हैं
$9$ सहसंयोजक आबंध हैं
सल्फ़र के आठ परमाणुओं से बने सल्फ़र के अणु की इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना क्या होगी?
भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर एथनॉल एवं एथेनॉइक अम्ल में आप कैसे अंतर करेंगे?
इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइए:
$(a)$ एथेनॉइक अम्ल
$(b)$ $H _{2} S$
हाइड्रोजनीकरण क्या है? इसका औद्योगिक अनुप्रयोग क्या है?
कार्बन के दो गुणधर्म कौन से हैं जिनके कारण हमारे चारों ओर कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या दिखाई देती है?