किसी घटना $A$ के लिए
$P(A) + P(\bar A) = 0$
$P(A) + P(\bar A) = 1$
$P(A) > 1$
$P(\bar A) < 1$
(b) यह स्पष्ट है।
एक समुच्चय $S$ में 7 अवयव हैं। $S$ का एक अरिक्त उपसमुच्चय $A$ तथा $S$ का एक अवयव $x$, यादृच्छया चुने गए, तो $x \in A$ की प्रायिकता है
कागज़ की चार पर्चियों पर संख्याएँ $1,2,3$ और $4$ अलग-अलग लिखी गई हैं। इन पर्चियों को एक डिब्बे में रख कर भली-भाँति मिलाया गया है। एक व्यक्ति डिब्बे में से दो पर्चियों एक के बाद दूसरी बिना प्रतिस्थापित किए निकालता है। इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि ज्ञात कीजिए।
यदि दो पासों को साथ में फेंका जाता है तो कम से कम एक में $6$ आने की सम्भावना है
दो पासे फेंके जाते हैं और पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग लिखा जाता है। आइए अब हम इस प्रयोग से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें:
$A :$ 'प्राप्त योग सम संख्या है।।
$B:$ 'प्राप्त योग $3$ का गुणज है।
$C :$ 'प्राप्त योग $4$ से कम है'।
$D :$ 'प्राप्त योग $11$ से अधिक है।
इन घटनाओं में से कौन से युग्म परस्पर अपवर्जी हैं ?
दो पांसे एक साथ उछाले जाते हैं। यदि घटनाएँ $A$ तथा $B$ निम्न प्रकार परिभाषित हो । $A=$ पहले पांसे पर सम संख्या, $B=$ दूसरे पांसे पर विषम संख्या, तो घटनाएँ $A$ तथा $B$ हैं
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.