यदि दो पासों को साथ में फेंका जाता है तो कम से कम एक में $6$ आने की सम्भावना है

  • A

    $\frac{{11}}{{36}}$

  • B

    $\frac{{36}}{{11}}$

  • C

    $\frac{5}{{11}}$

  • D

    $\frac{1}{6}$

Similar Questions

तीन पांसे को उछालने पर $1$ बार में ही $16$ आने की प्रायिकता है

एक सन्दूक में $3$ सफेद व $2$ लाल गेंदें हैं। एक गेंद निकालते हैं तथा इस गेंद को बिना वापस रखे एक गेंद और निकालते हैं, तो दूसरी गेंद के लाल होने की प्रायिकता है

निर्दिष्ट परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि ज्ञात कीजिए।

एक सिक्के को तीन बार उछाला गया है।

तीन सिक्के एक साथ उछाले जाते हैं, तब कम से कम एक शीर्ष आने की प्रायिकता है

यदि लड़का और लड़की के जन्म लेने की प्रायिकतायें बराबर हैं, तो $4$ बच्चों के एक परिवार में कम से कम $1$ लड़की होने की प्रायिकता है