द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)
$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।
$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।
$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।
$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।
$A,B$
$A,C$
$A,B,C$
$A,D$
निम्न आयनों / यौगिको पर विचार कीजिए:
$O _2^{+}, O _2, O _2^{-}, O _2^{2-}$
बढ़ते हुए बंध क्रम के लिए सही विकल्प है-
$NO,\,N{O^ + }$ तथा $N{O^ - }$ की बन्ध ऊर्जाएँ हैं
बन्ध क्रम अधिकतम है
नीचे अलग-अलग अनुक्रमों में चार द्विपरमाणविक स्पीशीज सूचीबद्ध किए गए हैं इनमें से कौन सा अनुक्रम उनके बढ़ते आबन्ध क्रम को प्रस्तुत करता है ?
$AX$ एक सहसंयोजी द्विपरमाणुक अणु है जहाँ $A$ तथा $X$ आवर्त सारणी की द्वितीय पंक्ति के तत्व है। आण्विक आर्बिटल सिद्यान्त के आधार पर $AX$ की बंध क्रम $2.5$ है। $AX$ में समग्र इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है।
(निकटतम पूर्णांक में)