नीचे दो कथन दिए हैं
कथन $I$ : यदि जल की $BOD$ $4 \mathrm{ppm}$ और घुलित ऑक्सीजन $8 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवत्ता अच्छी है।
कथन $II$ : यदि जिंक तथा नाइट्रेट साल्टों में से प्रत्येक की सान्द्रता $5 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवता अच्छी होसकती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर दीजिए।
कथन $I$ तथा कथन $II$ दोनों गलत है।
कथन $I$ गलत है तथा कथन $II$ सही है
कथन $I$ तथा कथन $II$ दोनों सही है।
कथन $I$ सही है तथा कथन $II$ गलत है।
क्षोभमंडलीय प्रदूषण को लगभग $100$ शब्दों में समझाइए।
निम्न में से कौनसी अभिक्रिया समताप मंडल में ओजोन के विघटन का हिस्सा नहीं है?
घरेलू अपविष्ट किस प्रकार खाद के रूप में काम आ सकते हैं ?
मूलक जो मुख्य रूप से पराबैंगनी विकिरणों की उपस्थिति में ओजोन क्षय करता है, वह है-
सूची$-I$ का मिलान सूची$-II$ से करें।
सूची$-I$ | सूची$-II$ |
$(a)$ $2 \mathrm{SO}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow$ $2 \mathrm{SO}_{3}(\mathrm{~g})$ | $(i)$ अम्ल वर्षा |
$(b)$ $\mathrm{HOCl}(\mathrm{g}) \stackrel{\mathrm{h} \nu}{\longrightarrow}$ $\dot{\mathrm{O}} \mathrm{H}+\dot{\mathrm{Cl}}$ |
$(ii)$ धूम-कोहरा |
$(c)$ $\mathrm{CaCO}_{3}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4} \rightarrow$ $\mathrm{CaSO}_{4}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}+\mathrm{CO}_{2}$ |
$(iii)$ ओजोन क्षरण |
$(d)$ $\mathrm{NO}_{2}(\mathrm{~g}) \stackrel{\mathrm{h} v}{\longrightarrow}$ $\mathrm{NO}(\mathrm{g})+\mathrm{O}(\mathrm{g})$ |
$(iv)$ क्षोभमंडलीय प्रदूषण |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।