$\mathrm{CO}_2$ एवं $\mathrm{O}_2$ का नाजुक संतुलन प्रभावित नहीं होता है :
कोयले को जलाने से
वनों को काटने से
पेट्रोलियम को जलाने से
श्वसन से
क्या होता, जब भू-वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसें नहीं होतीं ? विवेचना कीजिए।
आपने अपने कृषि-क्षेत्र अथवा उद्यान में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढे बना रखे हैं।
उत्तम कंपोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की व्याख्या दुर्गंध, मक्खियों तथा अपविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में कीजिए।
आप अपने ' जीव रसायनी ऑक्सीजन आवश्यकता' $(B. O.D)$ से क्या समझते हैं ?
अम्लवर्षा मूर्तियों तथा स्मारकों को कैसे दुष्प्रभावित करती है ?
प्रकाश रासायनिक धुम कृहरे के निर्माण के दौरान होने वाली अभिक्रिया लिखिए।