नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।
कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।
कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनों सही है।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनों गलत है।
क्रिस्टलीय धातु को धात्विक ग्लास में स्थानांतरित कर सकते हैंं निम्न के द्वारा
$IIIA$ समूह में, $Tl$ (थैलियम) $+1$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जबकि अन्य सदस्य $+3$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैंं, ऐसा क्यों होता है
एल्यूमीनियम के धातुकर्म के दौरान, बॉक्साइट को क्रायोलाइट में विलेय करते हैंं क्योंकि
$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए:
हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में