नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।
कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।
कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनों सही है।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनों गलत है।
$H _{3} N _{3} B _{3} Cl _{3}( A )$ की टेट्राहाइड्रोफ्यूरान में $LiBH _{4}$ के साथ अभिक्रिया अकार्बनिक बेन्जीन $( B )$ देती है। आगे $( A )$ की $(C)$ के साथ अभिक्रिया $H _{3} N _{3} B _{3}( Me )_{3}$ देती है। यौगिक (B) तथा $( C )$ क्रमशः है :
थर्माइट विधि में अपचायक है
एल्युमीनियम के बाक्साइट (bauxite) अयस्क से विधुत -रासायनिक निष्कर्षण में सम्मिलित है(हैं)
$(A)$ $Al _2 O _3$ की कोक $(C)$ से तापमान $>2500^{\circ} C$ पर अभिक्रिया।
$(B)$जलयोजित ऐलुमिना $\left( Al _2 O _3 .3 H _2 O \right)$ को अवक्षेपित करने के लिए ऐलुमिनेट विलयन को कार्बन डाईआक्साइड गैस प्रवाहित कर के उदासीन करना।
$(C)$ गरम जलीय $NaOH$ में $Al _2 O _3$ का विलायकन
$(D)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाये हुए $Al _2 O _3$ के विधुत अपघटन से $Al$ और $CO _2$ का प्राप्त होना।
क्या बोरिक अम्ल प्रोटोनी अम्ल है ? समझाइए।
हूप की विधि किस धातु के शुद्धिकरण के लिए उपयोगी है