समूह $13$ का एक तत्व $'X '$ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक $XCl _{3}$ बनाता है। $XCl _{3}$ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके $Cl _{3} X \leftarrow NH _{3}$ योगोत्पाद बनाता है; जबकि, $XCl _{3}$ द्वितयित नहीं होता है। $X$ है।

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $B$

  • B

    $Al$

  • C

    $In$

  • D

    $Ga$

Similar Questions

क्या होता है, जब बोरिक अम्ल को गरम किया जाता है ?

एल्यूमीनियम निष्कर्षण के लिए व्यापारिक विद्युत रासायनिक विधि में कौनसे विद्युत अपघट्य का उपयोग होता है

  • [IIT 1999]

ऐलुमीनियम के उभयधर्मी व्यवहार दर्शाने वाली अभिक्रियाएं दीजिए।

निम्नलिखित में से कौनसी अधातु है   

एल्यूमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट मिलाने से क्या होता है

  • [IIT 1986]