समूह $13$ का एक तत्व $'X '$ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक $XCl _{3}$ बनाता है। $XCl _{3}$ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके $Cl _{3} X \leftarrow NH _{3}$ योगोत्पाद बनाता है; जबकि, $XCl _{3}$ द्वितयित नहीं होता है। $X$ है।

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $B$

  • B

    $Al$

  • C

    $In$

  • D

    $Ga$

Similar Questions

एल्यूमीनियम के परिशोधन के लिए हूप विधि में, संगलित पदार्थ तीन भिन्न परतें बनाता है और ये विद्युत अपघटन के दौरान पृथक रहती हैंं क्योंकि

एल्यूमीनियम $(III)$ क्लोराइड द्विलक बनाता है क्योंकि

  • [AIPMT 1995]

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $R$ कहा गया है।

अभिकथन $A$ : बोरिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।

कारण $R:$ बोरिक अम्ल $H ^{+}$आयन को स्वतः

निर्मुक्त नहीं कर पाता है। यह जल से $OH ^{-}$ आयन प्राप्त करता है तथा $H ^{+}$निर्मुक्त करता है।

  • [JEE MAIN 2022]

एल्यूमिना का शुद्धिकरण कहलाता है

  • [AIIMS 1999]

निम्न में से कौनसा यौगिक प्रबल अम्लीय है