7.Gravitation
medium

नीचे दो कथन दिये गये है, एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण R के रुप में दर्शाया गया है-

अभिकथन $A$ : यदि हम धुवों से भू-मध्य रेखा की ओर गति करे तो पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण की दिशा हमेशा पृथ्वी के केन्द्र की ओर इसके परिमाण में कोई परिवर्तन किये बिना होगी।

कारण $R$ : भूमध्य रेखा पर पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण की दिशा पृथ्वी के केन्द्र की ओर होगी। सही कथन चुनियें।

A

$A$ व $R$ दोनों सही है तथा $R , A$ का सही स्पप्टीकरण है।

B

$A$ व $R$ दोनों सही है तथा $R , A$ का सही स्पप्टीकरण नहीं है।

C

$A$ सही है लेकिन $R$ गलत है।

D

$A$ गलत है लेकिन $R$ सही है।

(JEE MAIN-2022)

Solution

Effective acceleration due to gravity is the resultant of $g$ and $rw ^{2}$ whose direction and magnitude depends upon $\theta$. Hence assertion is false.

When $\theta=0^{\circ}$ (at equator), effective acceleration is radially inward.

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.