p-Block Elements - I
medium

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $R$ कहा गया है।

अभिकथन $A$ : बोरिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।

कारण $R:$ बोरिक अम्ल $H ^{+}$आयन को स्वतः

निर्मुक्त नहीं कर पाता है। यह जल से $OH ^{-}$ आयन प्राप्त करता है तथा $H ^{+}$निर्मुक्त करता है।

A

$A$ एवं $R$ दोनों सही हैं औनर $A$ की सही व्याख्या $R$ है ।

B

$A$ एवं $R$ दोनों सही है और $A$ की सही व्याख्या $R$ नहीं है।

C

$A$ सही है परन्तु $R$ गलत है।

D

$A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।

(JEE MAIN-2022)

Solution

Standard 11
Chemistry

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.