7.Gravitation
medium

नीचे दो कथन दिये गये हैं: एक को अभिकथन $A$ कहा गया है तथा दूसरे को कारण कारण $R$ कहा गया है

अभिकथन $A:$ किसी लोलक घड़ी को माउण्ट एवरेस्ट पर ले जाने पर यह तेज चलती है।

कारण $R:$ पृथ्वी की सतह की तुलना में माउण्ट एवरेस्ट पर गुरूत्वीय त्वरण $\mathrm{g}$ का मान कम होता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

A

दोनों $A$ तथा $R$ सत्य हैं परन्तु $R, A$ की सही व्याख्या नहीं है

B

दोनों $A$ तथा $R$ सत्य हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है

C

$A$ असत्य है परन्तु $R$ सत्य है

D

$A$ सत्य है परन्तु $R$ असत्य है

(JEE MAIN-2023)

Solution

$T \propto \frac{1}{\sqrt{ g }}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.