हाइड्रोजन गैस किसे अपचयित नहीं करेगी
गर्म क्यूप्रिक ऑक्साइड
गर्म फेरिक ऑक्साइड
गर्म स्टेनिक ऑक्साइड
गर्म एल्यूमीनियम ऑक्साइड
उस अभिक्रिया को बताइए जिसमें हाइड्रोजन उत्सर्जित नहीं होती है।
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
एल्यूमीनियम क्लोराइड के जलीय विलयन को शुष्कीकरण तक गर्म करने पर वह देगा
निम्नलिखित में से कौनसा कथन पोटाश फिटकरी के बारे में सत्य नहीं है
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।