यदि $L , C$ तथा $R$ क्रमश: स्वप्रेरण, धारिता और प्रतिरोध है तो निम्न में से किसकी विमा समय की विमा नहीं है ?

  • [JEE MAIN 2022]
  • A
    $RC$
  • B
    $\frac{L}{R}$
  • C
    $\sqrt{ LC }$
  • D
    $\frac{L}{C}$

Similar Questions

भौतिक राशि जिसका, दाब के समान ही विमीय सत्र है, वह है:

  • [NEET 2022]

यदि $\mathrm{E}$ तथा $\mathrm{G}$ क्रमशः ऊर्जा तथा गुरुत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हैं, तो $\frac{E}{G}$ की विमा होती है :

  • [NEET 2021]

सूची$-I$ को सूची$-II$ से सुमेलित कीजिए।
सूची$-I$ सूची$-II$
$(a)$ बल आघूर्ण $(i)$ ${MLT}^{-1}$
$(b)$ आवेश $(ii)$ ${MT}^{-2}$
$(c)$ तनाव $(iii)$ ${ML}^{2} {T}^{-2}$
$(d)$ पष्ठ तनाव $(iv)$ ${ML} {T}^{-2}$
दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

$\frac{1}{{\sqrt {{\varepsilon _0}{\mu _0}} }}$की विमा निम्न में से बराबर है

वे भौतिक राशियाँ कौनसी हैं जिनकी विमायें समान नहीं हैं

  • [AIEEE 2003]