${M^0}{L^2}{T^{ - 2}}$ किस राशि का विमीय सूत्र है

  • A

    बल आघूर्ण

  • B

    कोणीय संवेग

  • C

    गुप्त ऊष्मा

  • D

    ऊष्मा चालकता गुणांक

Similar Questions

एक राशि $f$ का सूत्र $f =\sqrt{\frac{ hc ^{5}}{ G }}$ है। यहाँ पर $c$ प्रकाश की गति $G$ सर्वव्यापी गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक तथा $h$ प्लांक स्थिरांक है। $f$ की विमाएँ निम्न में से किसके समान है ?

  • [JEE MAIN 2020]

सूची-$I$ का सूची-$II$ के साथ मिलान कीजिए।

  List $-I$   List $-II$
$A$. श्यानता गुणांक  $I$. $[M L^2T^{–2}]$
$B$. पुश्ढ तनाव  $II$. $[M L^2T^{–1}]$
$C$. कोणीय संवेग  $III$. $[M L^{-1}T^{–1}]$
$D$. घूर्णन गतिज ऊर्जा  $IV$. $[M L^0T^{–2}]$

  • [JEE MAIN 2024]

दिये गये सम्बन्ध $y = a\cos (\omega t - kx)$ में $k$ का विमीय सूत्र है

किसी वृत्त की समीकरण $\mathrm{x}^2+\mathrm{y}^2=\mathrm{a}^2$, हैं जहां $\mathrm{a}$ त्रिज्या है। मूलबिन्दु का मान $(0,0)$, से बदलने पर यदि समीकरण परिवर्तित होती है तो नए समीकरण $(x-A t)^2+\left(y-\frac{t}{B}\right)^2=a^2$ में $A$ एवं $B$ की सही विमाएं ज्ञात कीजिए। $t$ की विमाएं $\left[\mathrm{T}^{-1}\right]$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

$\left(\frac{ B ^2}{\mu_0}\right)$ की विमायें होगी :

(यदि $\mu_0$ : मुक्त आकाश की चुम्बकशीलता, एवं $B$ : चुम्बकीय क्षेत्र)

  • [JEE MAIN 2022]