यदि कोई साबुन का बुलबुला फैलता है, तो बुलबुले के अंदर दाब का मान :
बढ़ता है
समान रहता है
वातावरण दाब के मान के बराबर होता है
घटता है
एक लम्बे बेलनाकार कांच के पात्र की तली में $r$ त्रिज्या का एक छोटा छिद्र है। पानी (पृष्ठ तनाव $T$) से भरी गहरी टंकी में इस पात्र को सीधा जिस गहराई तक डुबाया जा सकता है कि पानी उसमें नहीं घुसे, वह है
वर्षा की एक बूँद का व्यास $0.02$ सेमी है। यदि वर्षा के जल का पृष्ठ तनाव $72 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन प्रति मीटर है, तो बूँद के भीतर तथा बूँद के बाहर दाब का अंतर होगा
जब $a$ व $b\;(b>a)$ त्रिज्या के साबुन के दो बुलबुले मिलते हैं तो उभयनिष्ठ सतह की वक्रता त्रिज्या होती है
हवा का एक बुलबुला पानी की टंकी में तली से उठकर सतह तक आता है, तब निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है
$r$ त्रिज्या की एक द्रव की बूँद में दाब आधिक्य समानुपाती है