किसी साबुन के बुलबुले में दाब की अधिकता दूसरे बुलबुले की तुलना में चार गुनी है। तब पहले बुलबुले तथा दूसरे बुलबुले के आयतन में अनुपात होगा

  • A

    $1:64$

  • B

    $1 : 4$

  • C

    $64:1$

  • D

    $1 : 2$

Similar Questions

$3.00 \,mm$ त्रिज्या की किसी पारे की बूँद के भीतर कमरे के ताप पर दाब क्या है ? $20^{\circ} C$ ताप पर पारे का पृष्ठ तनाव $4.65 \times 10^{-1}\; N m ^{-1} .$  है । यदि वायुमंडलीय दाब $1.01 \times 10^{5}\; Pa$ है, तो पारे की बूँद के भीतर दाब-अधिक्य भी ज्ञात कीजिए ।

पानी की सतह के ठीक नीचे स्थित एक वायु के बुलबुले जिसकी त्रिज्या $0.1\, mm$ है, में दाब आधिक्य होगा

(पानी का पृष्ठीय तनाव $70 \times {10^{ - 3}}N{m^{ - 1}}$ एवं वायुमण्डलीय दाब =$1.013 \times {10^5}N{m^{ - 2}}$)

वर्षा की एक बूँद का व्यास $0.02$ सेमी है। यदि वर्षा के जल का पृष्ठ तनाव $72 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन प्रति मीटर है, तो बूँद के भीतर तथा बूँद के बाहर दाब का अंतर होगा

यदि एक झील की आधी गहराई पर दाब, उसकी तली के दाब का $2/3$ गुना हो तो झील की गहराई ...... $m$ है

साबुन के दो बुलबुले जिनकी त्रिज्यायें असमान हैं, एक दूसरे के सम्पर्क में संचारी स्थिति में हैं, तो

  • [AIEEE 2004]