यदि $e$ इलेक्ट्रॉनिक आवेश, $c$ प्रकाश की मुक्त आकाश में चाल तथा $h$ प्लाँक नियतांक है, तो $\frac{1}{4 \pi \varepsilon_{0}} \frac{| e |^{2}}{h c}$ की विमाएँ होंगी।

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $\left[ M ^{0} L ^{0} T ^{0}\right]$

  • B

    $\left[ L C ^{-1}\right]$

  • C

    $\left[ M L T ^{-1}\right]$

  • D

    $\left[ M L T ^{0}\right]$

Similar Questions

प्लांक स्थिरांक एवं जड़त्व-आघूर्ण की विमा का अनुपात किस राशि की विमा के तुल्य है

  • [AIPMT 2005]

सूत्र $X = 3Y{Z^2}$ में $X$ और $Z$ क्रमश: धारिता और चुम्बकीय क्षेत्र की विमायें हैं। $MKSQ$ पद्धति में $Y$ की विमायें हैं

  • [AIIMS 2017]

एक कण का वेग $v$ (सेमी/सैकण्ड) समय $t$ (सैकण्ड में) के पदों में निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया गया है $v = at + \frac{b}{{t + c}}$ $a,\,\,b$ व $c$ की विमायें होंगी

  • [AIPMT 2006]

विमीय विश्लेषण की नींव किसके द्वारा रखी गयी

दाब की विमायें निम्न में से किसके तुल्य है