- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
medium
किसी तार को एक सिरे से बाँधकर ऊध्र्वाधर लटकाया जाता है तथा इसे $10$ न्यूटन के बल से खींचा जाता है। बल के कारण तार की लम्बाई में $0.5$ मिमी की वृद्धि होती है। तार द्वारा प्राप्त ऊर्जा और भार के कारण $1.5$ मिमी नीचे खिसकाने में किये गये कार्य का अनुपात है
A
$\frac{1}{3}$
B
$\frac{1}{4}$
C
$\frac{1}{2}$
D
$1$
Solution
तार को खींचने में किया गया कार्य
$W = \frac{1}{2}Fl = \frac{1}{2} \times 10 \times 0.5 \times {10^{ – 3}}$= $2.5 \times {10^{ – 3}}J$
इसे $1.5$ मिमी विस्थापित करने में किया गया कार्य
$W = F \times l = 5 \times {10^{ – 3}}J$
दोनो कार्यो का अनुपात $= 1 : 2$
Standard 11
Physics