विस्फोट होने के पश्चात् एक वस्तु दो असमान द्रव्यमानों के टुकड़ों मे टूट जाती है। तब

  • A

    दोनों टुकड़ो के संवेग आंकिक रूप से समान होंगे

  • B

    हल्के भाग का संवेग अधिक होगा

  • C

    भारी भाग का संवेग अधिक होगा

  • D

    दोनों भागों की गतिज ऊर्जाऐं समान होगींy

Similar Questions

दो सर्वसम बिलियड गंदें किसी दृढ दीवार से समान चाल से, परंतु भिन्न कोणों पर, टकराती हैं तथा नीचे दर्शाए चित्र की भांति चाल में बिना क्षय हुए परावर्तित हो जाती हैं ।$(i)$ प्रत्येक गेंद के कारण दीवार पर बल की दिशा क्या है ? तथा $(ii)$ दीवार द्वारा दोनों गेंदों पर लगे आवेगों का अनुपात क्या है ?

$1000$ किग्रा की एक गाड़ी घर्षण रहित क्षैतिज पटरी  पर $50$ किमी/घण्टा के वेग से चल रही है। $250 $ किग्रा का एक द्रव्यमान इसमें गिराया जाता है। अब जिस वेग से यह चलेगी, वह ........  किमी/घण्टा होगा

एक बन्दूक $50$ ग्राम की गोली को $30\,m\,{\sec ^{ - 1}}$के वेग से छोड़ती है। इस कारण बन्दूक $1\,m\,{\sec ^{ - 1}}$के वेग से पीछे हटती है। बन्दूक का द्रव्यमान .......... $kg$ होगा

  • [AIIMS 2001]

एक सीसे की गेंद दीवार से टकराकर नीचे गिर जाती है। उसी द्रव्यमान की एक टेनिस की गेंद उसी दीवार से टकराकर पुन: पीछे-उछलती (Bounce) है। सही कथन चुनिए

$1 \mathrm{~m}$ लंबाई के सरल लोलक में $1 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान का लकड़ी का एक गोलक है। यह $2 \times 10^2 \mathrm{~ms}$ ! की चाल से गतिमान $10^{-2} \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक गोली द्वारा टकराता है। गोली गोलक में धँस जाती है। गोलफ पापसा झूलने से पूर्प फिरा ऊँपाई सफल ऊपर पहुँचता है (दिया है : $\mathrm{g}=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$ )

  • [JEE MAIN 2024]