एक निकाय को $400$ कैलोरी ऊष्मा देने के लिये किया गया कार्य है
$400$ जूल
$1672 $ जूल
$1672$ वाट
$1672$ अर्ग
$W = JH = 4.18 \times 400 = 1672\,$ जूल
यदि किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा अनन्त है, इसका अर्थ है
निम्न में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिकतम है
एक रबर के गुब्बारे में दो मोल आदर्श हीलियम गैस $30^{\circ} C$ पर है। गुब्बारा पूरी तरह फैल सकता है और उसमें फैलने में कोई ऊर्जा खर्च नहीं होती, ऐसा मान लें। गुब्बारे में गैस का तापमान धीरे-धीरे $35^{\circ} C$ कर दिया जाता है, तब उसका तापमान बढ़ाने में खर्च हुई ऊष्मा लगभग कितनी है ? $( R =8.31 J / mol . K$ लें)
विक्टोरिया झरने की ऊँचाई $63$ मी है। झरने के उच्चतम तथा निम्नतम बिन्दुओं पर ताप का अन्तर क्या होता है?
[दिया गया है : $1$ कैलोरी $=4.2$ जूल तथा पानी की विशिष्ट उष्मा $=1$ कैलोरी $\times$ ग्राम $^{-1} \times{ }^{\circ} C ^{-1}$ ] ($^{\circ} {C}$ में)
$210\, m / s$ की चाल से गतिशील एक $5\, g$ की गोली एक लकड़ी के दृढ़ लक्ष्य से टकराती है। गोली की आधी गतिज ऊर्जा गोली में ऊष्मा के रूप में तथा बाकी आधी, लकड़ी में ऊष्मा के रूप में परिवर्तित हो जाती है। यदि गोली के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा $0.030\, cal /\left( g -{ }^{\circ} C \right)$ है, तो गोली के तापमान में वृद्धि का मान लगभग होगा।
(दिया है : $1 \,cal =4.2 \times 10^{7}$ अर्ग)
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.