लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
कारण बताइए : प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?