किसी धातु $M$ के विध्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विध्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

In the electrolytic refining of a metal $M$ :

Anode $\rightarrow$ Impure metal $M$

Cathode $\rightarrow$ Thin strip of pure metal $M$

Electrolyte $\rightarrow$ Solution of salt of the metal $M$

Similar Questions

गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु ) का नहीं। इसका कारण बताएइए।

सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?

कारण बताइए : ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है।

धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:

$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?

$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।