गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु ) का नहीं। इसका कारण बताएइए।
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
$(i)$ भाप के साथ आयरन।
$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।
निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदशित करता है :
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?