नीचे दर्शाए गये ग्राफ में कण द्वारा तय की गई दूरी (मीटर) में होगी
$200$
$250$
$300$
$400$
(a)दूरी = ग्राफ तथा विस्थापन अक्ष से घिरा क्षेत्रफल $ = \frac{1}{2}(30 + 10)10 = 200\;m$
विद्यालय से अपने-अपने घर लौटते हुए दो छात्रों $\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{B}$ का स्थिति-समय अभिरेख चित्र में दर्शाया गया है।
$(A)$ $\mathrm{A}$ विद्यालय के पास रहता है।
$(B)$ $\mathrm{B}$ विद्यालय के पास रहता है।
$(C)$ $\mathrm{A}$ को घर पहुँचने में कम समय लगता है।
$(D)$ $\mathrm{A}, \mathrm{B}$ की तुलना में तेज चलता है।
$(E)$ $\mathrm{B}, \mathrm{A}$ की तुलना में तेज चलता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
एक लिफ्ट ऊपर की ओर जा रही है। लिफ्ट तथा लिफ्ट में उपस्थित यात्री का संयुक्त द्रव्यमान $1500$ किग्रा है। लिफ्ट की चाल में परिवर्तन दर्शाये गए ग्राफ में प्रदर्शित है। मेंलिफ्ट यात्री को …….. मीटर ऊँचाई तक ले जा सकती हैं
किसी कण की गति का समीकरण $x = a + b{t^2}$ है,यहाँ $a = 15$ सेमी तथा $b = 3$ सेमी/सै$^{2}$ है। $t = 3$ सैकण्ड पर कण का तात्क्षणिक वेग होगा………सेमी/सैकण्ड
सरल रेखा में गतिशील एक पिण्ड का वेग-समय आरेख चित्र में प्रदर्शित है।
समय $0$ से $10 \mathrm{~s}$ में पिण्ड द्वारा तय विस्थापन व दूरी का अनुपात होगा :-
निम्नांकित विस्थापन-समय आलेख में $P , Q$ और $R$ में से किस अथवा किन बिन्दुओं पर पिंड की गति बढ़ रही है?
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.