क्रिया कारकों के निम्न सेटों में से किस दो में $Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ का उभय धर्मी व्यवहार देखा जाता है ?

Set $1: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $OH ^{-}$(जलीय)

Set $2: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $H _{2} O$ (द्रव)

Set $3: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $H ^{+}$(जलीय)

Set $4: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $NH _{3}$ (जलीय)

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    $1$ और $2$

  • B

    $1$ और $3$

  • C

    $2$ और $4$

  • D

    $3$ और $4$

Similar Questions

निर्जल $AlC{l_3}$ प्राप्त करते हैं

एल्यूमीनियम के धातुकर्म के दौरान, बॉक्साइट को क्रायोलाइट में विलेय करते हैंं क्योंकि

डाइबोरेन तथा बोरिक अम्ल की संरचना समझाइए।

ऐलुमीनियम के उभयधर्मी व्यवहार दर्शाने वाली अभिक्रियाएं दीजिए।

एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी परिशोधन के लिए, तीन संगलित पतोर्ं में होती हैं

निचली परत

मध्य परत

ऊपरी परत