एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी उत्पादन के लिए, कैथोड, $(i)$ और एनोड $(ii)$ बने होते हैं

  • A

    $(i)$ प्लेटिनम और $(ii)$ आयरन

  • B

    $(i)$ कॉपर और $(ii)$ आयरन

  • C

    $ (i)$ कॉपर और $(ii)$ कार्बन

  • D

    $ (i)$ कार्बन और $(ii)$ कार्बन

Similar Questions

नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन ($A$) और दूसरे को कारण ($R$) द्वारा दर्शाया गया है :

अभिकथन ($A$) : समूह $13$ तत्वों में बोरॉन का गलनांक असामान्य रूप में उच्च $(2453 \mathrm{~K})$ होता हैं।

कारण $(R)$ : ठोस बोरॉन का प्रबल क्रिस्टलीय जालक होता है।

ऊपर दिए गए कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]

एल्यूमिनियम की विद्युत ऋणात्मकता निम्न में से जिसके समान है वह है

  • [JEE MAIN 2019]

$TiCl _{3}$ की तुलना में $BCl _{3}$ के उच्च स्थायित्व को आप कैसे समझाएंगे ?

एल्यूमीनियम ऑक्साइड तथा कार्बन को शुष्क क्लोरीन गैस के साथ प्रबलता से गर्म करने पर प्राप्त होता है       

संतुलित समीकरण दीजिए-

(क) $BF _{3}+ LiH \rightarrow$

(ख) $B _{2} H _{6}+ H _{2} O \rightarrow$

(ग) $NaH + B _{2} H _{6} \rightarrow$

(घ) $H _{3} BO _{3} \stackrel{\Delta}{\longrightarrow}$

(ङ) $Al + NaOH \rightarrow$

(च) $B _{2} H _{6}+ NH _{3} \rightarrow$