दिए गए परिपथ में धारा $I _{ L }........ $ $mA$ होगी। (जब $\left.R _{ L }= lk \Omega\right)$
$5$
$55$
$7$
$1$
$I_{L}=\frac{5}{1000}=5 \,mA$
चित्र में भंजन वोल्टता $=6 \,V$ के जेनर डायोड से बनाया विधुत नियंत्रक परिपथ दिखाया है। यदि अनियंत्रित निवेशित विभव $10 \,V$ तथा $16\, V$ के बीच बदलता है, तो जेनर डायोड में अधिकतम धारा का मान होगा ? ($mA$ में)
अर्द्धचालक डायोड में जेनर भंजन प्राप्त होता है, जब
ज़ेनर वोल्टता $8 \;V$ और $0.5 \;W$ शक्ति क्षयांक दर के किसी ज़ेनर डायोड को आरेख में दर्शाए अनुसार किसी ऐसे विभव विभाजक से संयोजित किया गया है जिसका ज़ेनर डायोड के सिरों पर अधिकतम विभव क्षय रूप में है। रक्षक प्रतिरोध $R _{ p }$ का मान………. $\Omega$ होगा।
प्रदर्शित चित्र में $10 \mathrm{~V}$ भंजन (Breakdown) वोल्टेज के एक जीनर डायोड को एक वोल्टेज रेगुलेटर रूप में प्रयोग किया गया है। जीनर डायोड में बहने वाली धारा है :
$2$ वाट शक्ति अनुमतांक के जेनर डायोड को वोल्टता नियंत्रक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। यदि जेनर का भंजन विभव $10\; V$ हो तथा इसको $6 \;V$ तथा $14 \;V$ के बीच लगातार उच्चावचन होने वाले विभव को नियंत्रित करना हो, तो सुरक्षित संचालन के लिए $R _{ s }$ का मान $\dots\;\Omega$ होना चाहिए।
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.